नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को इतिहास रचते हुए पहली बार आईसीसी महिला वनडे विश्व कप का खिताब जीत लिया। हालांकि इस ऐतिहासिक जीत के बाद भी टीम इंडिया की विक्ट्री परेड फिलहाल नहीं होगी। जानकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक 7 नवंबर को दुबई में समाप्त होगी, जिसके बाद ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के वरिष्ठ अधिकारी भारत लौटेंगे। इसी कारण विजय जुलूस को फिलहाल स्थगित किया गया है।
डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा किया। यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गई है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि महिला टीम के लिए फिलहाल कोई ओपन बस विक्ट्री परेड आयोजित नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि जब भारतीय पुरुष टीम ने 2024 टी20 विश्व कप जीता था, तब मुंबई में भव्य विजय जुलूस निकाला गया था, जो वानखेड़े स्टेडियम में समाप्त हुआ था। लेकिन महिला टीम की ऐतिहासिक उपलब्धि के बावजूद इस बार जश्न के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई भविष्य में महिला खिलाड़ियों के सम्मान में एक विशेष समारोह आयोजित करने की योजना बना सकता है, ताकि उनकी उपलब्धि को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा सके।




