रायपुर। मुख्यमंत्री निवास नवा रायपुर में आयोजित दिवाली मिलन समारोह इस बार छत्तीसगढ़ के राजनीतिक, पत्रकारिता और सामाजिक जगत के एकता का प्रतीक बन गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सौम्यता, आत्मीयता और संवादप्रियता ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का दिल जीत लिया।
 
कार्यक्रम में राजधानी के प्रमुख मीडिया संस्थानों के संपादक, वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए। मुख्यमंत्री निवास दीपों की रोशनी और सांस्कृतिक माहौल से सजा हुआ था, जिससे पूरा वातावरण उत्सवमय हो गया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वयं अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सत्ता का असली केंद्र जनता के बीच है और पत्रकार लोकतंत्र की आत्मा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संवाद और पारदर्शिता ही सुशासन की आधारशिला है।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने मुख्यमंत्री से आत्मीय चर्चा की और राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार साझा किए। समारोह का समापन सौहार्द और सहयोग के संदेश के साथ हुआ।


 


