रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर 1 नवम्बर को ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेगी, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और राज्योत्सव समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री के इस विशेष दौरे को देखते हुए रायपुर यातायात पुलिस ने नागरिकों एवं वीआईपी अतिथियों के सुरक्षित और सुगम आवागमन के लिए विस्तृत एवं सुव्यवस्थित यातायात योजना तैयार की है।
नवा रायपुर राज्योत्सव स्थल तक आने वाले वाहनों के लिए छह प्रमुख रूट और अलग-अलग पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं, ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह सुचारू बनी रहे।
रूटवार यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था
रूट-01: रायपुर शहर, धरसींवा, तिल्दा, खरोरा, बलौदाबाजार, बिलासपुर, बेमेतरा और मुंगेली से आने वाले आगंतुक रिंग रोड-03 टर्निंग, राजू ढाबा, सेरीखेड़ी ब्रिज होते हुए सेक्टर-22 टर्निंग पहुंचेंगे। वाहनों की पार्किंग पी-15 स्थल पर होगी।
रूट-02: आरंग, खरोरा, महासमुंद और बलौदाबाजार से आने वाले नागरिक आरंग-लखौली-नवागांव रेल्वे क्रॉसिंग, क्रिकेट स्टेडियम, सत्यसांई अस्पताल चौक, मंदिर हसौद तिराहा, स्टेडियम टर्निंग होते हुए पी-15 पार्किंग स्थल में वाहन खड़ा कर सकेंगे।
Read Also- एसडीएम कार्यालय में एसीबी की कार्रवाई: अमीन पटवारी और ऑपरेटर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार….
रूट-03: अभनपुर, धमतरी, बालोद और दुर्ग से बसों द्वारा आने वाले आगंतुक मोनफोर्ड स्कूल, हिदायतुल्ला लॉ यूनिवर्सिटी, ट्रिपल आईटी चौक, उपरवारा चौक और मुक्तांगन तिराहा होते हुए पी-12, पी-13 और पी-14 पार्किंग स्थलों का उपयोग करेंगे।
रूट-04: इन्हीं क्षेत्रों से आने वाले चारपहिया वाहनों के लिए अभनपुर-बकतरा-केन्द्री-मिंटू पब्लिक स्कूल मार्ग से होकर ग्राम निमोरा के पास स्थित पी-11 पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है।
रूट-05: रायपुर, दुर्ग, बालोद, खैरागढ़ और राजनांदगांव से आने वाले आगंतुक पचपेड़ीनाका-बोरियाकला-माना बस्ती-तूता मार्ग से राज्योत्सव स्थल पहुंचेंगे। इनके वाहनों की पार्किंग पी-08 (तूता मैदान), पी-09 (इंडियन तड़का ढाबा के पास) और पी-10 (निमोरा बस्ती मार्ग) में होगी।
रूट-06: गोबरा नवापारा, राजिम और गरियाबंद से आने वाले बस एवं चारपहिया वाहन राजिम-गोबरा नवापारा-नवागांव-खण्डवा-जंगल सफारी होते हुए ट्रिपल आईटी चौक और मुक्तांगन तिराहा मार्ग से पहुंचेंगे। पार्किंग की व्यवस्था पी-12, पी-13 और पी-14 में की गई है।
Read Also- रोहित शर्मा पहली बार बने दुनिया के नंबर-1 वनडे बल्लेबाज, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
दोपहिया वाहनों की पार्किंग
राज्योत्सव स्थल के सामने धरना स्थल के दोनों ओर बने पी-05, पी-06 और पी-07 में की जाएगी।
विशेष प्रतिबंध एवं सुरक्षा व्यवस्था
1 नवम्बर को नवा रायपुर क्षेत्र में मध्यम एवं भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। भवन निर्माण एवं अन्य कार्यों में लगे वाहनों की आवाजाही भी इस दौरान रोकी जाएगी। व्हीवीआईपी कारकेड के मार्गों पर आवागमन कार्यक्रम के 30 मिनट पूर्व से पूरी तरह बंद रहेगा, ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
राज्योत्सव स्थल और अन्य कार्यक्रम स्थलों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। आगंतुकों को शराब, नशीले पदार्थ, लाइटर, माचिस, पटाखे, चाकू, हथियार, बैनर, पोस्टर, लाउडस्पीकर, लैपटॉप या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ लाने की अनुमति नहीं होगी।
प्रधानमंत्री मोदी का आगमन माना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से होगा। इस कारण हवाई यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए उन्हें पुराने टर्मिनल से आवागमन करने की सलाह दी गई है।




