जांजगीर-चांपा। एंटी-करप्शन ब्यूरो एवं आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए जांजगीर चांपा एसडीएम कार्यालय में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान भू-अर्जन शाखा के अमीन पटवारी बिहारी सिंह और कंप्यूटर ऑपरेटर राजकुमार देवांगन को किसान से 1 लाख 80 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार, सक्ती जिले के ग्राम रायपुरा निवासी बुधराम धीवर ने 16 अक्टूबर को एसीबी बिलासपुर इकाई में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि, उसकी और उसकी बहन के नाम दर्ज ग्राम कोसमंदा, जिला जांजगीर स्थित भूमि का अधिग्रहण नेशनल हाइवे निर्माण के लिए किया गया था। इसके एवज में अगस्त 2025 में चांपा एसडीएम कार्यालय से कुल 35 लाख 64 हजार 99 रुपए मुआवजा राशि उनके संयुक्त बैंक खाते में जमा की गई थी।
Read Also- CMO साहब की गाड़ी में 100% काली फिल्म, पूछने पर थाने की धमकी, नवनीत बोले- विष्णु का कुशासन चरम पर
राशि मिलने के बाद भू-अर्जन शाखा के अमीन पटवारी बिहारी सिंह और ऑपरेटर राजकुमार देवांगन ने मुआवजा राशि निकलवाने में मदद के नाम पर 1 लाख 80 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। किसान ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए इसकी शिकायत एसीबी से की।
शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी टीम ने ट्रैप की योजना बनाई। आज एसीबी की बिलासपुर इकाई के डीएसपी अजितेश सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए प्रार्थी को तय राशि देने भेजा गया। जैसे ही आरोपीगण ने रिश्वत की रकम अपने हाथ में ली, टीम ने उन्हें मौके पर ही धर दबोच लिया।




