रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में चाय-नाश्ते की दुकान में चोरी के शक में एक नाबालिग लड़के को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 27 अक्टूबर की सुबह करीब 4 बजे की है। राजीव नगर निवासी प्रकाश नेताम अपनी दुकान में चाय-नाश्ता और किराना सामग्री बेचता है। उसी दौरान दुकान से गोली, बिस्किट और सिगरेट गायब हो गए। इस पर प्रकाश नेताम और उसके भाई दीपक नेताम ने चोरी का शक अपने ही इलाके के एक नाबालिग पर जताया। दोनों ने नाबालिग को पकड़कर दुकान के पास स्थित एक खंभे से रस्सी से बांध दिया और उसकी बेल्ट, हाथ और थप्पड़ों से पिटाई की।
दो आरोपी गिरफ्तार
अब पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपराध क्रमांक 554/2025 धारा 296, 115(2), 351(2), 127(2), 3(5) बीएनएस, बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 की धारा 74, 75 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, आरोपी प्रकाश नेताम (25) और दीपक सिंह नेताम (32) निवासी राजीव नगर गली नंबर रायगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है।




