रायपुर। स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है, वही अब कानून की हालत बिगाड़ते नज़र आ रहे हैं। मेकाहारा में पदस्थ मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (CMO) पर यातायात नियमों की खुलेआम अवहेलना का आरोप लगा है। आरोप है कि उन्होंने अपने निजी वाहन में 100% काली फिल्म लगाकर सड़कों पर रौब झाड़ा और जब सवाल उठे तो थाने की धमकी दे डाली।
आम आदमी पार्टी के रायपुर जिला अध्यक्ष नवनीत नंदे ने तंज कसते हुए कहा कि, लगता है CMO साहब को धूप से नहीं, पारदर्शिता से डर लगता है। कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए, पर शायद अफसरों के लिए नया संविधान लिखा गया है।
नवनीत ने कहा, जब अधिकारी ही नियम तोड़ेंगे तो जनता किससे सीखेगी? ये पूरा मामला ‘विष्णु के कुशासन’ की मिसाल बन गया है, जहां अफसर कानून से ऊपर और जनता उसके नीचे दबाई जाती है।
नवनीत ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की जांच कर अधिकारी पर कार्रवाई की जाए, ताकि ‘अफसरशाही के अंधेरे’ में कानून की रोशनी अब भी जलती रहे




