Khabarwaad raipur: राजधानी में व्यापारी से मारपीट का मामला सामने आया है। एक्टिव सवार 3 युवकों ने व्यापारी के साथ मारपीट की। मदद के लिए जब व्यापारी ने मोबाइल फोन बाहर निकाला तो उसे भी जमीन पर पटक दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित व्यापारी ने गंज थाना में करवाई है।
Read also: चिपुरभट्टी में हुए मुठभेड़ को नक्सलियों ने बताया फर्जी, 3 अप्रैल को सुकमा-बीजापुर जिले में माओवादियों का बंद
पीड़ित व्यापारी का नाम मोहित राजपाल है। व्यापारी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी रेलवे स्टेशन के पास मशीनरी की दुकान है। नमस्ते चौक के पास से गुजरते वक्त उसकी दोपहिया गाड़ी की टक्कर एक एक्टिवा से हो गई। एक्टिवा में तीन युवक सवार थे। जिन्होंने मोहित के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।। व्यापारी ने अपने परिचित को मदद के लिए फोन लगाया। तब लड़कों ने व्यापारी का मोबाइल जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। इसके बाद व्यापारी ने थाने चलने की बात कही तो उन्होंने हामी भरी। फिर थाने जाने के बहाने भाग गए। इस मामले में गंज थाना पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read Also: माफिया मुख्तार अंसारी की मौत, बांदा जेल में आया था हार्ट अटैक




