गरियाबंद। नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। जिले के तीन अलग-अलग जंगल क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, शोभा और जुगाड़ थाना क्षेत्र के जंगलों में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान सायबिनकछार, कोदोमाली और भूतबेड़ा के जंगलों से नक्सलियों का छिपाया हुआ जखीरा मिला। बरामद सामग्री में चार कुकर बम, इलेक्ट्रिक वायर, फटाके और बड़ी मात्रा में राशन सामग्री शामिल है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नक्सलियों ने यह विस्फोटक और सामग्री सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के इरादे से जंगलों में छिपाई थी। समय रहते बरामदगी होने से एक बड़ी वारदात टल गई।
पुलिस ने बरामद सभी वस्तुओं को सुरक्षित तरीके से जब्त कर लिया है और क्षेत्र में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है ताकि नक्सलियों की आगे की गतिविधियों को रोका जा सके।




