बेमेतरा। 25 अक्टूबर को हुई चर्चित डिफेंडर कार दुर्घटना के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। सभी घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी। अब, हादसे के आरोपित मेहर सलूजा के पिता बलमीत सलूजा ने पुलिस पर लगभग डेढ़ से दो करोड़ रुपये के सोने के जेवरात चोरी करने का आरोप लगाया है।
बलमीत सलूजा ने बताया कि चोरी हुए जेवरातों में एक रानी हार, 12 लेडीज अंगूठियां, 15 जेंट्स अंगूठियां, एक मोटी जेंट्स चेन, तीन लेडीज मोती चेन, तीन मंगलसूत्र, चार चूड़ी ब्रेसलेट सहित अन्य सोने के आभूषण शामिल हैं। उनका कहना है कि इन गहनों का कुल वजन एक किलो से अधिक है। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि यह चोरी उन्हीं के द्वारा की गई है।
सलूजा ने अपने आवेदन में उल्लेख किया कि उनके घर की चौकीदारी के लिए पुलिसकर्मी तैनात थे और इस दौरान किसी बाहरी व्यक्ति का आना-जाना नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि गाड़ी की चाबी लेने के नाम पर जब वे पुलिस के साथ घर पहुंचे, तो पुलिस द्वारा पूरी प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग भी की गई थी, जिससे तथ्यों की पुष्टि की जा सकती है।
इस मामले में बलमीत सलूजा ने कहा कि रविवार शाम जब उनकी पत्नी ने जेवरातों की बात की और लाकर खोला गया, तो सभी जेवरात गायब थे। इसके बाद उन्होंने अपने परिजनों और समाज के कुछ सदस्यों के साथ कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उनका कहना है कि पुलिस लगातार रिपोर्ट दर्ज करने से बचती रही, जिससे यह संदेह और गहरा हो गया कि चोरी में पुलिस की संलिप्तता हो सकती है।




