मुंबई। बिग बॉस के हालिया एपिसोड में अभिनेता सलमान खान का मजाकिया अंदाज उस समय चर्चा का विषय बन गया जब तान्या मित्तल से बातचीत के दौरान उनकी जुबान फिसल गई और गलती से उनके मुंह से गाली निकल गई। यह वाकया शो में उस समय हुआ जब एकता कपूर ‘नागिन 7’ की लीड एक्ट्रेस का चेहरा रिवील करने के लिए बिग बॉस हाउस पहुंचीं।
एकता कपूर ने घरवालों को एक टास्क दिया जिसमें प्रतिभागियों को उस सदस्य पर स्लाइम फेंकना था जिसे वे घर का ‘सपेरा’ मानते हैं। टास्क के दौरान जब तान्या मित्तल ने मटका उठाया, तो सलमान ने मजाक में पूछा, “क्या आप मटके भी बनाती हैं?” इस पर तान्या ने जवाब दिया, “सर, अब जाकर सबकुछ बनवाऊंगी।” इसके जवाब में सलमान की जुबान फिसल गई और उनके मुंह से एक अभद्र शब्द निकल गया।
सलमान की इस बात पर एकता कपूर समेत सभी घरवाले कुछ पल के लिए हैरान रह गए, लेकिन माहौल तुरंत हल्का हो गया और सभी हंसने लगे। अमाल तो हंसी में जमीन पर लेटकर लोटपोट हो गए।
एपिसोड के दौरान सलमान एक बार फिर तान्या से बातचीत करते हुए गाली देते-देते खुद को रोकते नजर आए। इस पूरी घटना के बाद सलमान खान के दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
दिलचस्प बात यह है कि टीवी पर गाली निकलने के बावजूद दर्शकों का रुख सलमान के प्रति सकारात्मक ही रहा। कई फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सलमान का यह अंदाज उन्हें असली और सहज बनाता है, वहीं कुछ ने कहा कि तान्या की हरकतें खुद इतनी मजेदार थीं कि सलमान का रिएक्शन स्वाभाविक था।




