एंटरटेनमेंट डेस्क। पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ को खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) की ओर से धमकी मिली है। संगठन ने दावा किया है कि वह 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को बंद करवाएगा। यह विवाद उस घटना के बाद शुरू हुआ, जब दिलजीत दोसांझ ने टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पैर छुए थे।
सिख्स फॉर जस्टिस ने दिलजीत पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अमिताभ बच्चन के पैर छूकर 1984 सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों, विधवाओं और अनाथों का अपमान किया है। संगठन का कहना है कि अमिताभ बच्चन ने 31 अक्टूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हिंसा फैलाने में भूमिका निभाई थी।
Read Also- भोजपुरी सुपरस्टार Pawan Singh को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी Y कैटेगरी सुरक्षा, CRPF कमांडो रहेंगे साथ
SFJ ने अपने बयान में कहा, अमिताभ बच्चन ने 1984 के नरसंहार के दौरान ‘खून का बदला खून’ का नारा लगाकर भीड़ को उकसाया था। ऐसे में दिलजीत दोसांझ द्वारा उनके पैर छूना अज्ञानता नहीं, बल्कि विश्वासघात है।” संगठन ने आगे कहा कि “जिन सिखों को जिंदा जला दिया गया, जिन महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ, जिन बच्चों का कत्ल किया गया, उनकी राख अभी ठंडी नहीं हुई है। कोई भी सच्चा सिख 1 नवंबर, स्मृति दिवस के दिन कोई उत्सव या कार्यक्रम नहीं मना सकता।
इस धमकी के बाद ऑस्ट्रेलिया में होने वाले दिलजीत दोसांझ के शो को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। हालांकि, अब तक दिलजीत दोसांझ या उनकी टीम की ओर से इस पूरे विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
साल 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देशभर में सिख विरोधी दंगे भड़के थे, जिनमें हजारों सिखों की हत्या हुई थी। अब उसी पुराने घाव को एक बार फिर SFJ ने ताजा कर दिया है।




