स्पोर्ट्स डेस्क। कैनबरा में बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। बार-बार हो रही बारिश के कारण खेल दो बार रोका गया और अंततः मैच को रद्द करना पड़ा।
Read Also- IND vs AUS 1st T20: कैनबरा में टीम इंडिया की सधी हुई शुरुआत, अभिषेक शर्मा हुए आउट
बारिश के कारण जब खेल रोका गया, तब टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.4 ओवर में एक विकेट पर 97 रन बना लिए थे। शुभमन गिल 37 और कप्तान सूर्यकुमार यादव 39 रन पर नाबाद थे। अभिषेक शर्मा ने 19 रन की पारी खेली और नाथन एलिस की गेंद पर टिम डेविड के हाथों कैच आउट हुए।
Read Also- IPL Mini Auction भारत में 13 से 15 दिसंबर के बीच, टीमों को 15 नवंबर तक देनी होगी रिटेंशन लिस्ट
इससे पहले भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने सिडनी वनडे 9 विकेट से जीता था, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने 121 और विराट कोहली ने 74 रन की नाबाद पारियां खेली थीं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला अब 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।




