नेशनल डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बिहार को लालटेन युग में रखा, वे राज्य को कभी रोशनी नहीं दे सकते। पीएम मोदी ने लालू प्रसाद यादव के शासनकाल को जंगलराज बताते हुए कहा कि उस दौर में बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी, यहां तक कि 40 हजार रुपये के लिए भी अपहरण हो जाया करता था।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, बिहार का गौरव बढ़ाना, उसकी मीठी बोली और समृद्ध संस्कृति को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाना और राज्य का समग्र विकास करना, यही एनडीए और भाजपा की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। जब भारत आर्थिक रूप से समृद्ध और ज्ञान-विज्ञान की शक्ति था, तब उसमें बिहार की बहुत बड़ी भूमिका थी। इसलिए आज विकसित भारत के निर्माण के लिए बिहार का विकसित होना अत्यंत आवश्यक है।
Read Also- JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी ने पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, PM मोदी को पत्र लिख CBI जांच की मांग
RJD पर निशाना साधते हुए बोले पीएम मोदी — जिन्होंने रेल लूटी, वो कनेक्टिविटी क्या बढ़ाएंगे?
प्रधानमंत्री ने विपक्ष की नीतियों और पिछले शासनकाल को निशाने पर लेते हुए कहा, “बिहार को आगे बढ़ाने के लिए उद्यम, उद्योग, बिजली, जमीन और कानून का राज चाहिए। लेकिन जिनका इतिहास जमीन कब्जाने का रहा है, वो किसी उद्योग को जमीन देंगे क्या? जिन्होंने बिहार को लालटेन युग में रखा, वो बिजली दे पाएंगे क्या? जिन्होंने रेल को लूटा, वो बिहार में कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे क्या? और जिन्होंने भ्रष्टाचार व घोटालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए, वो कानून का राज ला सकते हैं क्या?
2001 के गोलू अपहरणकांड की दिलाई याद
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने 2001 में हुए चर्चित गोलू अपहरणकांड का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, मुजफ्फरपुर के लोग उस दर्दनाक घटना को आज भी नहीं भूले हैं। एक मासूम बच्चे को स्कूल जाते वक्त दिनदहाड़े अपराधियों ने अगवा कर लिया था। फिरौती न मिलने पर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। यह उस दौर के ‘जंगलराज’ की भयावह तस्वीर थी।
Read Also- पूर्व सांसद नवनीत राणा को मिली जान से मारने और गैंगरेप की धमकी, स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा अश्लील पत्र
जहां कट्टा और करप्शन का राज हो, वहां विकास नहीं हो सकता
पीएम मोदी ने कहा, जहां कट्टा और क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ देता है। जहां कटुता फैलाने वाली RJD और कांग्रेस हो, वहां समाज में सद्भाव असंभव है। जहां भ्रष्टाचार हो, वहां गरीब को न्याय नहीं मिलता। ऐसे लोग केवल अपने परिवार का भला कर सकते हैं, बिहार का नहीं।


 


