रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पात्र लिखा है। अमित जोगी ने राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हुए इस पूरे मामले की CBI जांच की मांग की है।
अमित जोगी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए बनी है, लेकिन छत्तीसगढ़ में यह “भ्रष्टाचार की योजना” बन गई है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने राज्य को ग्रामीण आवासों का सबसे बड़ा आवंटन दिया, फिर भी हजारों गरीब परिवार आज भी बिना छत के हैं।
अमित जोगी ने आरोप लगाया कि इस योजना में “नकली खातों, रिश्वतखोरी और अवैध निर्माण” का जाल फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य के कई जिलों में अधिकारी और आवास मित्र गरीबों से रिश्वत लेकर उनके हक का पैसा हड़प रहे हैं।
CBI जांच की मांग
अमित जोगी ने कहा कि राज्य सरकार की जांच पर भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि कई स्थानीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि खुद इस गड़बड़ी में शामिल हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की है कि -“यह मामला गरीबों के अधिकार और केंद्र सरकार की प्रतिष्ठा से जुड़ा है, इसलिए CBI जांच ही इस घोटाले का सच सामने ला सकती है।”




