स्पोर्ट्स डेस्क। अगला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ऑक्शन इस बार भारत में आयोजित किया जाएगा। मिनी ऑक्शन 13 से 15 दिसंबर 2025 के बीच भारत के किसी बड़े शहर में होने की संभावना है। पिछले दो सालों में IPL नीलामी दुबई और जेद्दा में हुई थी, लेकिन इस बार आयोजन एक बार फिर भारत की धरती पर लौटेगा।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जमा करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर तय की गई है। रिटेंशन लिस्ट में प्रत्येक फ्रेंचाइज़ी को यह बताना होगा कि वे किन खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रख रही हैं और किन्हें रिलीज कर रही हैं। हालांकि, BCCI ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी टीमें
इस बार हर IPL फ्रेंचाइज़ी अधिकतम 6 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकेगी। इसमें से 5 से अधिक विदेशी (इंटरनेशनल) और 2 से अधिक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं हो सकेंगे। बाकी सभी खिलाड़ियों को टीमों को ऑक्शन के लिए रिलीज करना होगा।
Read Also- ICC की नई रैंकिंग जारी: बुमराह टॉप पर बरकरार, सिराज और कुलदीप को बड़ा फायदा, जडेजा नंबर-1 ऑलराउंडर
टीमों को मिलेगा 120 करोड़ रुपए का पर्स
नीलामी के दौरान प्रत्येक टीम को 120 करोड़ रुपए का पर्स मिलेगा। हालांकि, जितने खिलाड़ी रिटेन किए जाएंगे, उनके अनुसार टीम के पर्स में कटौती की जाएगी। रिटेंशन कटौती का विवरण इस प्रकार है —
- 1 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रिटेन करने पर ₹18 करोड़ कटेंगे
- 2 खिलाड़ी रिटेन करने पर ₹14 करोड़
- 3 खिलाड़ी रिटेन करने पर ₹11 करोड़
- 4 खिलाड़ी रिटेन करने पर ₹18 करोड़
- 5 खिलाड़ी रिटेन करने पर ₹14 करोड़
- 1 अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन करने पर ₹4 करोड़ की कटौती होगी
राजस्थान और चेन्नई कर सकती हैं बड़े बदलाव
पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें अंक तालिका में निचले स्थानों पर रही थीं। इसी कारण माना जा रहा है कि ये दोनों फ्रेंचाइज़ियां सबसे कम खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी। राजस्थान रॉयल्स अपने कप्तान संजू सैमसन को भी रिलीज कर सकती है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स भी कई बड़े नामों को टीम से बाहर करने का निर्णय ले सकती है ताकि अगले सीजन के लिए नया संतुलन बनाया जा सके।
Read Also- ICC ने USA क्रिकेट को निलंबित किया, फिर भी अमेरिकी खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप और LA 2028 ओलिंपिक में देंगे दिखाई
कई दिग्गज खिलाड़ियों को मिल सकती है नई टीम
इस बार के ऑक्शन में कई चर्चित नामों की बोली लग सकती है। खबरों के मुताबिक —
- कोलकाता नाइट राइडर्स अपने 23.75 करोड़ रुपए के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर सकती है।
- दिल्ली कैपिटल्स के टी नटराजन और मिचेल स्टार्क को भी नई टीम की तलाश करनी पड़ सकती है।
-
लखनऊ सुपर जायंट्स के आकाश दीप, मयंक यादव और डेविड मिलर को भी टीम रिलीज कर सकती है।




