@सुमित जालान
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के गौरेला ब्लॉक में इन दिनों झोला छाप की आतंक छाया हुआ है। यहां अवैध रूप से क्लिनिक संचालित कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसके खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन की टीम ने गौरेला, लालपुर और अंधियारखोह में संचालित अवैध क्लिनिकों पर छापा मारकर उन्हें सील कर दिया।

कलेक्टर के निर्देशानुसार अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं तहसीलदार पेंड्रारोड, खण्ड चिकित्सा अधिकारी गौरेला, और पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। टीम को मौके पर बिना किसी चिकित्सकीय योग्यता और पंजीकरण के मरीजों का इलाज करते हुए झोला छाप डॉक्टर मिले। टीम ने माँ अम्बे क्लिनिक (गौरेला), लालपुर, और अंधियारखोह में संचालित क्लिनिकों को सील कर दिया। इन क्लिनिकों में बिना अनुमति दवाइयों का उपयोग और मरीजों का उपचार किया जा रहा था। अधिकारियों ने मौके पर अवैध दवाइयाँ और उपकरण भी जब्त किए।

प्रशासन की सख्त चेतावनी
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना मान्यता प्राप्त डिग्री और पंजीकरण के कोई भी व्यक्ति चिकित्सा कार्य नहीं कर सकता। ऐसे झोला छाप डॉक्टरों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। लोगों से अपील की गई है कि किसी भी अवैध चिकित्सक की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।




