नई दिल्ली/रायपुर। केंद्र सरकार ने राज्यों को कर हस्तांतरण की बड़ी राशि जारी की है। इस वितरण में सबसे ज्यादा 10,219 करोड़ रुपये बिहार को, जबकि सबसे कम 392 करोड़ रुपये गोवा को आवंटित किए गए हैं। मध्य प्रदेश को 7,976 करोड़ रुपये और छत्तीसगढ़ को 3,462 करोड़ रुपये मिले हैं।

Heartfelt gratitude to Hon’ble Prime Minister Shri Narendra Modi ji and Union Finance Minister Smt. Nirmala Sitharaman ji for approving ₹3,462 crore to Chhattisgarh under tax devolution.
On this festive occasion, this allocation is indeed a remarkable gift from the Modi… pic.twitter.com/Hdpu8GgOhO
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 2, 2025
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस आवंटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह राशि राज्य की वित्तीय मजबूती, विकास परियोजनाओं की गति और कल्याणकारी योजनाओं के विस्तार में अहम भूमिका निभाएगी। सीएम साय ने इसे मोदी सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ की जनता के लिए “विशेष उपहार” बताया।
Read Also- बस्तर दशहरा की अनोखी परंपरा, मावली परघाव की रस्म धूमधाम से सम्पन्न
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि डबल इंजन सरकार वादों पर खरी उतर रही है और इस राशि से राज्य के विकास को नई ऊर्जा मिलेगी। वहीं, राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार ने कुल 1,01,603 करोड़ रुपये का अग्रिम कर अंशदान राज्यों को जारी किया है। इसमें से छत्तीसगढ़ को प्राप्त 3,462 करोड़ रुपये जनकल्याणकारी योजनाओं को गति देने के साथ-साथ त्योहारों के इस समय नव आशा और समृद्धि का संचार करेंगे।