बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर के मद्देड़ थाना क्षेत्र में आज एक महिला माओवादी IED विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गई। यह विस्फोट बंदेपारा जंगल में माओवादियों द्वारा ही लगाए गए जाल के कारण हुआ। घटना के बाद उसके अन्य नक्सली साथी उसका हथियार लेकर मौके से फरार हो गए और घायल महिला को जंगल में अकेला छोड़ दिया।

स्थानीय ग्रामीणों ने जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को दी, मद्देड़ पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को जंगल से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
Read Also- डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर में हादसा: ड्यूटी के दौरान आदिवासी युवक की मौत, ट्रस्ट पर लापरवाही के आरोप
पुलिस के अनुसार, घायल महिला माओवादी की पहचान गुज्जा सोढ़ी के रूप में हुई है। वह पिछले 6–7 वर्षों से मद्देड़ एरिया कमेटी में सक्रिय थी और एसीएम कन्ना बुच्चना के साथ पार्टी सदस्य के रूप में कार्यरत थी। उसके पास 12 बोर का हथियार भी था।
सुरक्षा बलों ने कहा कि यह घटना माओवादियों की आतंरिक विफलता और क्रूर सोच का सबूत है, जिसमें अपने ही साथी को जीवन के लिए संघर्ष करते छोड़ दिया गया। फिलहाल पुलिस पूरे क्षेत्र में व्यापक सर्च ऑपरेशन चला रही है।