रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। शुक्रवार रात वे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और शनिवार, 4 अक्टूबर को बस्तर जाकर ऐतिहासिक बस्तर दशहरे में हिस्सा लेंगे। प्रदेश बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत और कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Read Also- छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी, कई जिलों में अलर्ट
शाह के बस्तर दौरे से पहले नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर जिले में 103 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें 49 नक्सली ऐसे हैं, जिन पर कुल 1 करोड़ 6 लाख 30 हजार रुपए का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वालों में कई नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य और पदाधिकारी भी शामिल बताए जा रहे हैं।
Read Also- केंद्र ने राज्यों को जारी किया कर हस्तांतरण, छत्तीसगढ़ को मिला 3,462 करोड़, सीएम साय ने PM मोदी और वित्त मंत्री का जताया आभार
गृहमंत्री शाह ने हाल ही में बयान दिया था कि नक्सली यदि आत्मसमर्पण का रास्ता चुनते हैं तो सरकार उनका स्वागत ‘रेड कार्पेट’ पर करेगी। लेकिन यदि वे हिंसा पर अड़े रहते हैं, तो “गोली का जवाब गोली से” दिया जाएगा। शाह के इस बयान के कुछ ही दिनों बाद बीजापुर में नक्सलियों का सामूहिक आत्मसमर्पण सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।