स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव किया गया है। बीसीसीआई ने वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा से वापस लेकर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को सौंप दी है। गिल पहले से ही टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे हैं और अब वनडे की जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर आ गई है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित तीन मैचों की वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल किया गया है, लेकिन नेतृत्व का भार अब उनके हाथों में नहीं है। यह फैसला भारतीय क्रिकेट के भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया माना जा रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर को पर्थ में होगी। इसके बाद दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड और तीसरा व अंतिम वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। सीरीज खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज भी होगी, जिसमें भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है।
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आखिरी बार वनडे मुकाबला इसी साल 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में खेला था। अब एक बार फिर उनकी टीम में वापसी तो हुई है, लेकिन नई भूमिका में नहीं।
भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें अब इस बात पर टिकी रहेंगी कि शुभमन गिल कप्तान के रूप में टीम को किस तरह नई दिशा देते हैं और आने वाले समय में यह बदलाव कितना सफल साबित होता है।