रायपुर। पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर को पुलिस ने शनिवार सुबह नजरबंद कर दिया। वे मुख्यमंत्री निवास के बाहर धरना देने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें एम्स के पास ही रोक लिया।

जानकारी के मुताबिक, कंवर ने हाल ही में कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ 14 गंभीर बिंदुओं पर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि 4 अक्टूबर तक कार्रवाई नहीं हुई तो वे राजधानी में धरने पर बैठेंगे। इसी सिलसिले में वे रायपुर पहुंचे थे।
शनिवार को जब कंवर धरने के लिए निकले, तो पुलिस ने उन्हें गहोई भवन में नजरबंद कर दिया। इस दौरान उन्होंने गेट कूदकर निकलने की कोशिश भी की। उनका कहना है कि अगर सरकार का यही रवैया जारी रहा तो अगली बार भाजपा की सरकार नहीं बनेगी।
बता दें कि कंवर ने शुक्रवार देर रात रायपुर पहुंचकर धरने की सूचना जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से दी थी। वे शनिवार सुबह 10:30 बजे से धरना शुरू करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया।