भोपाल। छिंदवाड़ा में नौ बच्चों की मौत से उपजी दुखद घटना के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने Coldrif कफ सिरप की बिक्री पर पूरे राज्य में सख्त रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी साझा की।
सीएम ने लिखा कि यह घटना बेहद दर्दनाक है। सिरप की बिक्री तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई है, साथ ही इसे बनाने वाली कंपनी के बाकी उत्पादों पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है। सिरप की फैक्ट्री तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित है। घटना का पता चलते ही राज्य सरकार ने वहां की सरकार से जांच के लिए अनुरोध किया था। शुक्रवार सुबह मिली रिपोर्ट के आधार पर कठोर कदम उठाए गए हैं।
स्थानीय स्तर पर छिंदवाड़ा प्रशासन ने पहले ही Coldrif और Nextro-DS सिरप पर जिला-स्तरीय बैन लागू कर दिया था। अब राज्य स्तर पर विशेष जांच दल का गठन किया गया है, जो सिरप के वितरण, सप्लाई चेन और डॉक्टरों की संलिप्तता की गहराई से पड़ताल करेगा। दोषियों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय व राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और सैंपल परीक्षण में सहायता दे रही है।
