छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में किडनी फेलियर से सात बच्चों की मौत के बाद अज्ञात बीमारी का डर जारी है। इसी क्रम में परासिया ब्लॉक के मोर डोंगरी में एक सात माह और एक 1 साल के बच्चे को बीमारी के लक्षण दिखने पर नागपुर रेफर किया गया है।

नागपुर में 40-50 बच्चे भर्ती
अज्ञात बीमारी के डर ने माता-पिता को इतना सताया है कि मामूली सर्दी-बुखार में भी वे अपने बच्चों को बड़े अस्पतालों में भर्ती करवा रहे हैं। वर्तमान में करीब 40 से 50 बच्चे नागपुर के अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।
रहस्यमय बीमारी से फैल रहा डर
जिले में इस रहस्यमय बीमारी ने माता-पिता में दहशत फैला दी है। किसी भी हल्की बुखार या सर्दी-जुकाम के लक्षण दिखते ही बच्चे को तुरंत बड़े मेडिकल सेंटर में ले जाने की प्रवृत्ति बढ़ गई है। माता-पिता अब किसी भी रिस्क को मोल नहीं लेना चाहते और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर पूरी सतर्कता बरत रहे हैं।