शहडोल। नवरात्रि खत्म होते ही शहर में शराबियों का हंगामा बढ़ने लगा है। सोमवार देर रात एक दंपति शराब के नशे में सड़क किनारे बारिश में भीगते हुए जमकर बवाल करता नजर आया। राहगीरों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों नशे में गिरते-पड़ते आपस में झगड़ते रहे और बीच-बीच में राहगीरों पर चिल्लाते भी दिखे। इस दौरान वहां काफी भीड़ जमा हो गई, जिससे अफरातफरी जैसी स्थिति बन गई।
नवरात्रि के दौरान नौ दिनों तक शहर में शराबबंदी का असर रहा, लेकिन पर्व समाप्त होते ही शराब सेवन करने वालों की संख्या अचानक बढ़ गई। जगह-जगह नशे में धुत लोग उपद्रव मचाते दिखाई दे रहे हैं।
दंपति का यह हाई वोल्टेज ड्रामा अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। लोग प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं कि सार्वजनिक जगह पर इस तरह का हंगामा रोकने के लिए ठोस कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे।
वीडियो वायरल होने के बाद संभावना जताई जा रही है कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी और नशे में हंगामा करने वालों पर सख्ती बरतेगी।