रायपुर। शराब, कोयला घोटाला और महादेव सट्टा ऐप मामलों की जांच कर रहे ED के डिप्टी डायरेक्टर नीरज सिंह पर कांग्रेस नेता हेमंत चंद्राकर से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। हेमंत ने सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत दी है और बताया कि पूछताछ के दौरान उन्हें मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी।

हेमंत का आरोप है कि अधिकारियों ने उन्हें पूर्व CM भूपेश बघेल और उनके करीबियों पर कमीशन लेने की बात स्वीकार करने के लिए दबाव डाला। मना करने पर उन्हें मारपीट किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ बीजेपी नेताओं के नाम भी सामने लाने को कहा गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में हेमंत रोते हुए कहते नजर आए, “मैंने किसी से कोई पैसा नहीं लिया। मेरे परिवार को जेल में डाल देंगे… हमें मार दो साहब, नहीं जीना है।
Read Also- सरकारी स्कीम से लोन दिलाने का झांसा देकर मेडिकल व्यवसायी 73 लाख की ठगी, मामला दर्ज
भूपेश बघेल ने साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ED पर तीखा हमला किया। उन्होंने इसे सरकार के संरक्षण में हो रही “ED की गुंडागर्दी” बताया और कहा कि यह पूरी तरह से कानून के खिलाफ है। बघेल ने कहा कि अधिकारी व्यापारियों और नेताओं को डराकर नाम लेने का दबाव बना रहे हैं।
ED की गुंडागर्दी
सरकार का संरक्षणED अब पूरी तरह से गुंडागर्दी पर उतर आई है.
पहले व्यापारियों के यहाँ रेड कर रही है, फिर उन्हें पूछताछ के लिए बुला रही है. यहाँ तक तो ठीक है.
पूछताछ के दौरान रॉड से उन्हें पीट कर भूपेश बघेल, रामगोपाल अग्रवाल व अन्य लोगों का नाम लेने का दवाब बना… pic.twitter.com/JhJbkwd3rb
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 30, 2025
पूछताछ और प्रताड़ना का मामला
हेमंत ने बताया कि उन्हें 29 सितंबर को सुबह 10:30 बजे रायपुर स्थित ED कार्यालय बुलाया गया। पूछताछ रात 8:30 बजे तक चली। प्रताड़ित करने के बाद अगले दिन फिर बुलाया गया। उन्होंने कहा कि उनसे जबरन भूपेश बघेल, विजय भाटिया, रामगोपाल वर्मा, आशीष वर्मा और अन्य के नाम लेने को कहा गया।
Read Also- CG NEWS: साय कैबिनेट की अहम बैठक आज, दशहरे से पहले बड़े फैसले की संभावना
बीजेपी नेताओं के साथ पारिवारिक संबंध भी बताए
हेमंत ने अपनी शिकायत में लिखा कि वे भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के रिश्तेदार हैं, जैसे पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, सांसद विजय बघेल और विधायक अजय चंद्राकर। उन्होंने स्पष्ट किया कि कभी किसी से कोई पैसा, पुरस्कार या गिफ्ट नहीं लिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
हेमंत ने मेडिकल परीक्षण और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।