रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित करोड़ों रुपये के शराब घोटाले की जांच कर रही एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ा एक्शन लिया है। जांच एजेंसी ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) को नोटिस भेजते हुए अकाउंटेंट देवेंद्र डड़सेना से जुड़ी हर जानकारी और दस्तावेज मांगे हैं।

देवेंद्र डड़सेना PCC कार्यालय में अकाउंटेंट के पद पर तैनात थे और कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के बेहद करीबी माने जाते हैं। फिलहाल, देवेंद्र डड़सेना शराब घोटाले मामले में जेल में हैं। नोटिस में एंटी करप्शन ब्यूरो ने कहा है कि उनके कार्यकाल, जिम्मेदारियों, वेतनमान और नियुक्ति से जुड़े सभी दस्तावेज जल्द से जल्द उपलब्ध कराए जाएं।
रामगोपाल अग्रवाल, जो पिछले लगभग एक दशक से कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पद पर हैं, भूपेश बघेल के प्रदेश अध्यक्ष और बाद में मुख्यमंत्री बनने के दौरान भी इसी पद पर बने रहे। 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उनका राजनीतिक कद और बढ़ा और उन्हें नागरिक आपूर्ति निगम का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया। जांच और संभावित गिरफ्तारी से बचने के लिए रामगोपाल अग्रवाल पिछले तीन साल से सार्वजनिक तौर पर गायब हैं।