बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के चलगली थाना क्षेत्र में एक युवक को आधी रात को उसकी प्रेमिका से मिलने पर सरपंच और उनके परिवार के सदस्यों ने बेरहमी से पीट दिया। इस दौरान प्रेमिका को भी बचाने की कोशिश में लाठी-डंडों से मार दिया गया। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, युवती सरपंच की भतीजी है। घटना के समय युवक को बांधकर बेरहमी से पीटा गया। लाठी-डंडों की मार से युवक चीखता रहा, जबकि युवती बार-बार मत मारिए, मत मारिए पुकारती रही। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पूरी घटना स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।
Read Also- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: एंटी करप्शन ब्यूरो ने PCC को भेजा नोटिस, मांगी इस शख्स की जानकारी
वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेमी को पीटते देख युवती उसे बचाने पहुंची, लेकिन उसे भी लाठी-डंडों से गंभीर चोटें आईं। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
बलरामपुर पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद तुरंत संज्ञान लिया। चलगली थाना प्रभारी बृजलाल सिंह ने बताया कि युवक की शिकायत पर आरोपी पर FIR दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।