नई दिल्ली। कनाडा सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाले बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठनों की सूची में शामिल कर लिया। कंजरवेटिव और NDP नेताओं की मांग के बाद उठाए गए इस कदम के तहत अब किसी भी कनाडाई नागरिक के लिए इस गैंग को आर्थिक सहयोग देना या इसके लिए काम करना अपराध माना जाएगा।

यह गैंग भारत से संचालित होता है और इसके सरगना लॉरेंस बिश्नोई पर आरोप है कि वह जेल से मोबाइल फोन के जरिए अपने गिरोह की गतिविधियां नियंत्रित करता है। कनाडा सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि यह गिरोह हत्या, गोलीबारी, आगजनी और उगाही जैसे अपराधों में शामिल है। खासतौर पर यह भारतीय मूल के लोगों, उनके कारोबार और सांस्कृतिक हस्तियों को निशाना बनाता है।
नई लिस्टिंग के बाद कनाडा की कानून प्रवर्तन एजेंसियों को गैंग पर सख्त कार्रवाई का अधिकार मिल गया है। इसमें उनकी संपत्ति जब्त करना, बैंक खाते सीज करना और समर्थकों पर मुकदमा चलाना शामिल है।