रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में बयान दिया था कि अगर कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने सहयोग किया होता, तो नक्सलवाद पहले ही समाप्त हो चुका होता। शाह के इस बयान पर अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है।

दीपक बैज ने कहा कि भाजपा नेता बयान बदलने में माहिर हैं। उन्होंने याद दिलाया कि कांग्रेस सरकार के समय जब अमित शाह छत्तीसगढ़ आए थे, तब उन्होंने तीन बार कांग्रेस की तारीफ की थी। बैज ने दावा किया कि कांग्रेस के कार्यकाल में एकाध बड़ी घटना को छोड़कर कोई बड़ी नक्सली घटना नहीं हुई। उन्होंने कहा, कांग्रेस सरकार ने बस्तर में कैंप निर्माण करवाया, सड़कें बनवाईं और जिन इलाकों में आम लोग नहीं जा पाते थे वहां भी विकास कार्य किए। आज भाजपा उन्हीं सड़कों से सफर करती है।
Read Also- आरक्षक पर कॉलेज छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, IG के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ FIR
पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि भाजपा के मंत्री देर रात झीरम घाटी से गुजरते हुए वीडियो बनाते हैं, और यह कांग्रेस सरकार की नीतियों का ही नतीजा है। उन्होंने भाजपा और अमित शाह से कांग्रेस सरकार को धन्यवाद देने की बात भी कही।
महतारी एक्सप्रेस में शराब तस्करी का आरोप
इस बीच महतारी एक्सप्रेस से 16 पेटी शराब जब्त होने के मामले में भी दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो भाजपा कांग्रेस पर आरोप लगाती थी, अब उसी की सरकार में खुलेआम शराब तस्करी हो रही है।