रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर इस वर्ष राज्य सरकार 14 जांबाज पुलिसकर्मियों को छत्तीसगढ़ शौर्य पदक से सम्मानित करेगी। यह विशेष सम्मान उन पुलिस जवानों को दिया जाएगा जिन्होंने नक्सल प्रभावित इलाकों में अदम्य साहस, वीरता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए अपने प्राणों की परवाह किए बिना प्रदेश में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इन बहादुर पुलिसकर्मियों को यह सम्मान आगामी 5 नवंबर को रायपुर स्थित राज्योत्सव स्थल में आयोजित अलंकरण समारोह में प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गृह मंत्री विजय शर्मा, पुलिस महानिदेशक सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
Read Also-  PM मोदी ने सत्य साईं हॉस्पिटल बच्चे को लगाया गले, ‘शांति शिखर’ ध्यान केंद्र का किया उद्घाटन
छत्तीसगढ़ शौर्य पदक प्राप्त करने वालों की सूची में सबसे ऊपर नाम है शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सुकमा) आकाश राव गिरपुंजे का। राज्य सरकार ने नक्सल मोर्चे पर उनके असाधारण साहस और बलिदान को सम्मानित करते हुए उन्हें मरणोपरांत यह पदक प्रदान करने का निर्णय लिया है।





