रायपुर। छत्तीसगढ़ की लोकगाथा पंडवानी की विश्वविख्यात गायिका और पद्मश्री, पद्मभूषण व पद्मविभूषण सम्मान से अलंकृत डॉ. तीजन बाई की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें आज एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर लगातार निगरानी रख रही है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में रायपुर प्रवास के दौरान तीजन बाई के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए उनकी बहू रेणु बाई से फोन पर बातचीत की थी। रेणु बाई ने बताया था कि तीजन बाई पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं, उन्हें कमजोरी महसूस हो रही है और खाने-पीने में दिक्कत हो रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर चिंता जताते हुए कहा था कि उनका विशेष ध्यान रखा जाए, और किसी भी आवश्यकता पर बिना संकोच जानकारी दी जाए। इसके बाद प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए तीजन बाई को एम्स रायपुर में भर्ती कराया, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है।




