रायपुर। राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नवा रायपुर के सीबीडी स्टेशन के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही माना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक के हाथ पर ‘प्यारे लाल’ नाम गुदा हुआ है। मृतक की उम्र लगभग 42 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने आसपास के सभी थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच की, लेकिन अब तक किसी भी थाने में ऐसी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं मिली है।
Read Also-  नक्सलियों ने फिर किया 6 महीने के युद्धविराम का ऐलान, कहा- शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना है प्राथमिकता
मृतक के पास से कोई भी सामान बरामद नहीं हुआ है, जिससे उसकी पहचान करना और मुश्किल हो गया है। पुलिस के मुताबिक शव 5 से 6 दिन पुराना प्रतीत होता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।
फिलहाल माना थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी मृतक की पहचान और उसकी मृत्यु के कारणों का पता लगाने में जुटे हुए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि व्यक्ति की मौत दुर्घटना, आत्महत्या या किसी साजिश के तहत हुई है।




