रायपुर। छत्तीसगढ़ में विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) के तहत 4 नवंबर 2025 से घर-घर गणना एवं सत्यापन अभियान की शुरुआत होने जा रही है। इस चरण में बीएलओ (Booth Level Officer) घर-घर जाकर मतदाताओं के परिचय पत्र और विवरण का सत्यापन करेंगे। सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) यशवंत कुमार ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी साझा की।
सीईओ ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत जिन मतदाताओं का नाम वर्ष 2003 के एसआईआर में दर्ज है, उन्हें किसी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है। केवल 5 से 6 प्रतिशत नए या परिवर्तित मतदाताओं को ही दस्तावेज देने होंगे। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 सक्रिय है, जहां कॉल कर सहायता प्राप्त की जा सकती है। साथ ही, ‘BLO कॉल रिक्वेस्ट’ सुविधा के माध्यम से भी मतदाता घर बैठे मदद पा सकेंगे।
Read Also-  छत्तीसगढ़ में नक्सल सरेंडर पर सियासत गरमाई: कांग्रेस ने उठाए सवाल, उपमुख्यमंत्री साव किया पलटवार
एसआईआर से जुड़ी प्रमुख तिथियां:
- मुद्रण एवं प्रशिक्षण कार्य: 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक
 - घर-घर गणना (सत्यापन) चरण: 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक
 - मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन: 9 दिसंबर 2025
 - दावे एवं आपत्तियों की अवधि: 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक
 - नोटिस चरण (सुनवाई एवं सत्यापन): 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक
 - अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 7 फरवरी 2026
 
सीईओ यशवंत कुमार ने बताया कि इस बार की मतदाता सूची का मिलान वर्ष 2003 के विशेष गहन पुनरीक्षण को आधार मानकर किया जा रहा है। अब तक 71 प्रतिशत मतदाताओं का मिलान कार्य पूर्ण हो चुका है। घर-घर एन्यूमरेशन चरण के दौरान यह प्रतिशत बढ़कर 94 से 95 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बताया कि राज्य की मतदाता सूची में लगभग 50 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। वर्ष 2003 के बाद विवाह अथवा स्थानांतरण के कारण कई महिला मतदाताओं के मतदान केंद्र बदले गए हैं। इस बार बीएलओ के सर्वे से ऐसे मतदाताओं का मिलान और अद्यतन किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग मतदाताओं को और अधिक सुविधा देने के उद्देश्य से एसआईआर प्रक्रिया में विभिन्न नवाचार लागू कर रहा है। इससे मतदाता सूची अधिक सटीक, पारदर्शी और समावेशी बन सकेगी।
Read Also-  किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह ठाकुर ने सीएम साय से की मुलाकात, एग्री-स्टेक पंजीयन की समय सीमा बढ़ाने का किया आग्रह
उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी मतदाता को सत्यापन या दस्तावेजी प्रक्रिया में कठिनाई आती है, तो वे हेल्पलाइन 1950 पर कॉल कर या बीएलओ कॉल रिक्वेस्ट के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील
सीईओ यशवंत कुमार ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने बूथ स्तरीय एजेंटों (BLAs) के माध्यम से पुनरीक्षण कार्य में निर्वाचन कर्मियों को पूरा सहयोग दें। उन्होंने कहा कि इससे छूटे हुए पात्र नागरिकों के नाम सूची में जोड़े जा सकेंगे, साथ ही मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जा सकेंगे।




