सरगुजा। नेशनल हाईवे 130 पर सोमवार की दोपहर एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब रायपुर से अंबिकापुर जा रही तेज रफ्तार एक्सयूवी कार लखनपुर शहर में स्थित एक फैब्रिकेशन दुकान में जा घुसी। गनीमत रही कि हादसे के समय दुकान के कर्मचारी अंदर काम में व्यस्त थे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ। एक्सयूवी कार लखनपुर बाजार क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी अचानक सड़क पर एक मवेशी आ गया। चालक ने मवेशी को बचाने की कोशिश में स्टीयरिंग मोड़ी, लेकिन रफ्तार अधिक होने के कारण कार नियंत्रण से बाहर हो गई और सीधे जेएस फैब्रिकेशन दुकान में घुस गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुकान का चैनल, गेट और दीवार का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और चालक को वाहन से बाहर निकाला।
सूचना पर लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और एक्सयूवी को जब्त कर थाने ले गई। पुलिस ने निरीक्षण के दौरान वाहन से शराब की बोतलें और चखना बरामद किया। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि चालक और सवार लोग शराब के नशे में थे। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन प्राथमिक जांच में नशे की संभावना जताई गई है। चालक को हिरासत में लेकर ब्रीथ एनालाइज़र टेस्ट कराने की तैयारी की जा रही है।
दुकान मालिक और कर्मचारी हादसे के बाद सदमे में हैं। उन्होंने बताया कि “हम सब अंदर वेल्डिंग का काम कर रहे थे। अचानक जोरदार आवाज आई और देखा तो कार दुकान के अंदर तक घुस गई थी। अगर हममें से कोई बाहर होता, तो जान जा सकती थी।”
स्थानीय निवासियों ने बताया कि लखनपुर के इस इलाके में अक्सर तेज रफ्तार वाहन गुजरते हैं। यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है, बावजूद इसके गति सीमा का पालन नहीं किया जाता। लोगों ने मांग की है कि यहां स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस ने फिलहाल वाहन और चालक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।




