रायपुर। सिक्योरिटी गार्ड ने मोबाइल चोरी के शक में बाहर से गुंडे बुलाकर कॉलोनीवासियों की जमकर पिटाई कराने का मामला सामने आया है। इस घटना में कई लोग घायल हुए है, घायलों में तीन बच्चे भी शामिल है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है। जिनमें से 3 की हालत गंभीर है। घटना न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक पीएम आवास परिसर काॅलोनी देवपुरी अमलीडीह में सिक्योरिटी गार्ड ने मोबाइल चोरी के शक में बाहरी गुंडों को बुलाकर कॉलोनीवासियों की जमकर पिटाई करा दी। पूरी घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।




