खैरागढ़ छुईखदान गंडई। जिले के वनांचल क्षेत्र में आने वाले मोहगांव थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगलपुर घाट में ग्राम पटेल की जली हुई लाश मिली है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत जंगलपुर घाट निवासी ग्राम पटेल प्रकाश मेरावी रोज की तरह फसल की रखवाली करने अपने खेत में सोने गया था जिसके बगल के खेत में सो रहे अन्य किसान चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे तो देखा मृतक किसान जल रहा था। जिसे बचाने की कोशिश की गई। किन्तु किसान पूरी तरह जल गया। यह घटना हत्या है या आत्महत्या इस पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
