रायपुर। राज्य सरकार ने दिवाली से पहले पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। वित्त विभाग ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि 1 सितंबर 2025 से पेंशनरों को पुनरीक्षित दर के अनुसार महंगाई राहत (DA) दी जाएगी।

वित्त विभाग के पत्र के अनुसार, मार्च 2025 से सातवें वेतनमान के पेंशनर्स को 53 प्रतिशत और छठवें वेतनमान के पेंशनर्स को 246 प्रतिशत की महंगाई राहत पहले ही स्वीकृत की जा चुकी थी।
अब राज्य सरकार ने इसमें और बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। 1 सितंबर 2025 से सातवें वेतनमान के पेंशनर्स को मूल पेंशन और परिवार पेंशन पर 2 प्रतिशत अतिरिक्त वृद्धि के साथ कुल 55 प्रतिशत महंगाई राहत मिलेगी। वहीं, छठवें वेतनमान के पेंशनर्स को 6 प्रतिशत अतिरिक्त वृद्धि के बाद कुल 252 प्रतिशत महंगाई राहत प्रदान की जाएगी।