रायपुर। राजधानी रायपुर के टाटीबंध इलाके में शुक्रवार शाम एक ब्लैक थार गाड़ी के अंदर से अर्धनग्न और सड़ी-गली लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, रालास महिंद्रा शोरूम के सामने सर्विस रोड पर कई दिनों से एक ब्लैक थार (वाहन क्रमांक CG 04 PX 6888) खड़ी थी। शुक्रवार शाम करीब 6 बजे एक राहगीर वहां से गुजर रहा था, तभी उसे गाड़ी से तेज दुर्गंध आई। शक होने पर उसने वाहन के अंदर झांककर देखा तो पिछली सीट पर एक युवक की लाश पड़ी थी। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही आमानाका थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने वाहन को सील कर दिया और जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल की मॉर्च्युरी भेजा गया है। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।
Read Also- रायपुर में ई-चालान की हाईटेक कार्रवाई: 7 दिनों में जुर्माना न भरा तो कोर्ट पहुंचेगी फाइल, फर्जी मैसेजों से सावधान!
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि करीब 15 दिन पहले यही थार भिलाई-3 के पास सड़क हादसे का शिकार हुई थी। हादसे के बाद वाहन को खींचकर रालास महिंद्रा शोरूम के सामने सर्विस रोड पर छोड़ दिया गया था। बताया जा रहा है कि गाड़ी की खिड़कियां लॉक नहीं थीं, जिससे कोई भी अंदर जा सकता था।
फिलहाल पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच कर रही है ताकि मृतक की पहचान की जा सके। वहीं, फोरेंसिक टीम ने वाहन से सैंपल एकत्र कर लैब भेज दिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।