रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में 15 अक्टूबर की रात VIP रोड पर हिट एंड रन का मामला सामने आया। पुलिस के अनुसार, शराब पीकर कार चला रहे दो युवकों ने ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी, जिससे उनका पैर टूट गया।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब साढ़े 12 बजे राम मंदिर चौक के पास हुई। तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस रोड पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान सिद्धांत दान और आदित्य चौधरी कार में तेज रफ्तार से शहर की ओर आ रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कार की रफ्तार बढ़ा दी। टक्कर के कारण पुलिसकर्मी हेम कुमार पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क किनारे गिर पड़े।
कार में सवार दोनों युवक भागने की कोशिश में डिवाइडर से टकराकर पलट गए। इसमें सिद्धांत दान भी घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिसकर्मी और युवकों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक किसी पब से पार्टी करके लौट रहे थे। इसके अलावा, आदित्य चौधरी के पिता मनोज चौधरी मंत्रालय में अधिकारी हैं।