दंतेवाड़ा। माओवादी संगठन के खिलाफ नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ा सफलता मिलने वाली है। जानकारी के अनुसार, सेंट्रल कमेटी मेंबर रूपेश, माड़ डिविजन सचिव रणिता, दो एसकेजेडसी (SKZC) मेंबर और 15 डीवीसीएम (DVCM) मेंबर समेत कुल 140 माओवादी आत्मसमर्पण के लिए भैरमगढ़ की ओर अग्रसर हैं।

Read Also- बिहार चुनाव 2025: सीएम विष्णुदेव साय की एंट्री से बढ़ी सियासी सरगर्मी, भाजपा ने जारी की तीसरी और आखिरी लिस्ट
सूत्रों के मुताबिक, सभी माओवादी इंद्रावती नदी पार कर माड़ क्षेत्र से बाहर निकल रहे हैं, और उनके पास 70 से अधिक हथियार मौजूद हैं। यह सामूहिक आत्मसमर्पण न केवल सुरक्षा बलों के लिए बड़ी उपलब्धि है, बल्कि क्षेत्र में शांति स्थापित करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Read Also- रायपुर के इन इलाकों में आज शाम पानी सप्लाई रहेगी बंद…
इस घटना को देखते हुए भैरमगढ़ से इंद्रावती नदी के उसपरी घाट तक सुरक्षा बलों ने कड़ी निगरानी और सघन सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियों ने किसी भी बाहरी व्यक्ति को इस मार्ग पर आने-जाने की अनुमति नहीं दी है।