रायपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है और प्रदेश की सियासत में गर्माहट अपने चरम पर है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विष्णुदेव साय की धमाकेदार एंट्री ने चुनावी मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है।

सीएम साय गुरुवार को बिहार के एक दिवसीय दौरे पर निकले, जहां वे भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन रैलियों में शामिल होकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे। वे आज पटना के बांकीपुर, मुंगेर के तारापुर और मुंगेर विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियों को संबोधित करेंगे।
रायपुर एयरपोर्ट से सुबह 8:30 बजे पटना रवाना होने से पहले सीएम साय ने कहा, आज मैं बिहार के दौरे पर जा रहा हूं, वहां विधानसभा चुनाव हैं… पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन चल रहे हैं। आज मुझे तीन विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन में भाग लेना है — पटना के बांकीपुर, मुंगेर के तारापुर और मुंगेर में।
Read Also- Bihar Assembly Elections 2025: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों दूसरी लिस्ट, मैथिली ठाकुर को बनाया अलीनगर विधानसभा का प्रत्याशी
भूपेश बघेल पर साधा निशाना
दौरे से पहले मीडिया से बातचीत में सीएम साय ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि, भूपेश बघेल पहले भी कई बार प्रभारी के तौर पर कई राज्यों का दौरा किया है, लेकिन सभी जानते हैं कि परिणाम क्या रहे।
बिहार चुनाव के कांग्रेस पर्यवेक्षक हैं बघेल
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने भूपेश बघेल को वरिष्ठ पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है। उनके साथ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को भी चुनावी रणनीति और संगठनात्मक मजबूती का जिम्मा दिया गया है। भूपेश बघेल हाल ही में बिहार दौरे पर जाकर पार्टी की तैयारियों की समीक्षा भी कर चुके हैं।
Read Also- बिहार विधानसभा चुनाव: भाजपा ने शुरू की चुनावी तैयारियां, सांसद बृजमोहन अग्रवाल को हाजीपुर और लालगंज की जिम्मेदारी
भाजपा ने जारी की तीसरी और आखिरी सूची
इधर भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तीसरी और अंतिम उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। इस सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। प्रमुख नामों में राघोपुर से सतीश यादव, बगहा से राम सिंह, और नौतन से नारायण प्रसाद शामिल हैं। तीनों सूचियों के बाद भाजपा ने कुल 101 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं — पहली सूची में 71, दूसरी में 12 और तीसरी में 18 नाम शामिल हैं।