जशपुर। जिले के बालाछापर मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में कपड़ा कारोबारी कनक चिंडालिया के छोटे बेटे चेतन जैन की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उनके तीन साथी प्रांजल दास, प्रिंशु ठाकुर और हिमांशु डनसेना गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, चेतन जैन अपनी टाटा हैरियर कार (क्रमांक जेएच 01 एफएल 1818) चला रहे थे। तेज रफ्तार के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चेतन की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे तथा घायलों को जिला अस्पताल जशपुर पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने चेतन को मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि हादसे के बाद एंबुलेंस में डीजल न होने से घायलों को घंटों इंतजार करना पड़ा, जिससे लोगों में नाराजगी देखने को मिली।