Accident News in Durg: दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में स्थित अग्रवाल डामर प्लांट में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां काम कर रहे 45 वर्षीय मजदूर अशोक कोसरे को हाईवा ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ जब हाईवा में डामर लोड हो रहा था। हाईवा के बैक करने के दौरान मजदूर अशोक कोसरे उसकी चपेट में आ गया और घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई।

Read Also- खाद्य विभाग की कार्रवाई: नकली पनीर का जखीरा पकड़ा, 6250 किलो पनीर जब्त
Accident News in Durg: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही हाईवा ने बैक किया, वह बाएं तरफ डामर समेटने में व्यस्त मजदूर अशोक कोसरे के ऊपर चढ़ गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही अशोक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव उठाने के दौरान पुलिस के साथ हंगामा किया। हालांकि, पुलिस ने डामर प्लांट के मालिक से मुआवजा दिलवाया, जिसके बाद शव को उठाने की प्रक्रिया पूरी की गई। यह घटना नंदिनी थाना क्षेत्र के बानबरथ से डोंगरिया रोड पर स्थित अग्रवाल डामर प्लांट में हुई है।