रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश में बुजुर्गों के सम्मान और देखभाल के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना ‘सियान गुड़ी’ का ऐलान किया है। इस योजना के तहत सरकार रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और कोरबा में आधुनिक और सर्व-सुविधायुक्त वृद्धाश्रम विकसित करेगी।

सियान गुड़ी छत्तीसगढ़ी भाषा में बुजुर्गों के लिए प्रयोग होने वाला शब्द है। इन वृद्धाश्रमों में बुजुर्गों को रहने और खाने की सुविधा के साथ-साथ स्वास्थ्य, मनोरंजन और व्यक्तिगत देखभाल की पूरी व्यवस्था मिलेगी।
Read Also- महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी: दिवाली-दशहरा से पहले मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया खास तोहफा
सीएम साय ने बताया कि रायपुर में एक विशेष सेवा केंद्र भी शुरू किया जाएगा, जहाँ बुजुर्गों की साइकिल, चश्मा, छड़ी आदि की नि:शुल्क मरम्मत और देखभाल की सुविधा उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भावुक होते हुए कहा, मैं जिस गुरु से दीक्षा ली, उन्होंने कहा था कि यदि अपने माता-पिता को खुश रख लिया तो सारे भगवान खुद ही खुश हो जाएंगे। कई बेटे-बेटियाँ सक्षम होते हुए भी अपने माता-पिता की पूरी देखभाल नहीं कर पाते। अगर हर व्यक्ति अपने माता-पिता को भगवान मानकर सेवा करे, तो किसी ‘वृद्ध दिवस’ की आवश्यकता ही नहीं रहेगी और यही धरती स्वर्ग बन जाएगी।