सूरजपुर। छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। सिलफिली में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना ईश्वर से की है। मंत्री राजवाड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ आना प्रदेशवासियों के लिए गर्व और सौभाग्य की बात है।
यह बयान उस समय का है जब मंत्री राजवाड़े ₹11.39 करोड़ की लागत से बनने वाली दो सड़कों के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। इन सड़कों में सिलफिली से बनारस रोड तक और एनएच-43 से रविंद्रनगर तक की सड़कें शामिल हैं। मंत्री ने कहा कि ये सड़कें क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी सौगात हैं, जिनकी मांग लंबे समय से की जा रही थी।
Read Also-  RSS पर लगे प्रतिबंध, यही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी: खड़गे
मीडिया से बातचीत के दौरान राजवाड़े ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ निर्माण के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती समारोह में शामिल होने आ रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है। मोदी जी का होना ही हम सबके लिए सौभाग्य है। ऐसी शख्सियत, जिन्हें हम ईश्वर के रूप में देखते हैं, उनका इस धरती पर आगमन अपने आप में आशीर्वाद है। उनसे सौगातें मिल रही हैं और आगे भी मिलेंगी।
उन्होंने आगे कहा कि 1 दिसंबर को प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ आगमन से प्रदेश को नई परियोजनाओं और विकास कार्यों की और भी सौगातें मिलने की उम्मीद है।
यह पहला मौका नहीं है जब किसी नेता ने प्रधानमंत्री मोदी को ईश्वर या अवतार के रूप में बताया हो। इससे पहले मध्यप्रदेश के मंत्री कमल पटेल ने कोविड काल के दौरान पीएम मोदी को ईश्वर का अवतार कहा था, जबकि उत्तर प्रदेश के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने उन्हें भगवान का अवतार बताया था।




