रायपुर। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव अब चक्रवाती तूफान में बदल गया है। इसके असर से छत्तीसगढ़ के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार, 28 अक्टूबर को दक्षिण छत्तीसगढ़ के पांच जिलों नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कोंडागांव, कांकेर, धमतरी और गरियाबंद जिलों में ऑरेंज अलर्ट, तथा रायपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार, महासमुंद, बालोद, राजनांदगांव और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिलों में यलो अलर्ट घोषित किया गया है।
Read Also- शराब के नशे में अस्पताल पहुंचा डॉक्टर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
चक्रवात के प्रभाव से बस्तर क्षेत्र में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
रविवार को भी बस्तर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई, जबकि राजधानी रायपुर में बूंदाबांदी दर्ज की गई। आसमान में बादल छाए रहे। रायपुर के माना में अधिकतम तापमान 33.6°C और अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 17.5°C रिकॉर्ड किया गया।




