रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी प्रवास को देखते हुए नवा रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। 29 अक्टूबर से नवा रायपुर में पुलिस फोर्स की तैनाती शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी एडीजी दीपांशु काबरा को सौंपी गई है। उनके साथ पांच से अधिक आईजी, 12 डीआईजी और करीब 2000 जवान तैनात किए जा रहे हैं। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर आईजी रैंक के अधिकारी को प्रभारी बनाया गया है।
1 नवंबर को भारी वाहनों और बसों की नो-एंट्री
प्रधानमंत्री के रायपुर प्रवास के दौरान 1 नवंबर को नवा रायपुर में भारी वाहनों और यात्री बसों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। आम लोगों के मार्गों में भी बदलाव किया जाएगा। प्रधानमंत्री के रूट को पूरी तरह खाली रखा जाएगा। वे माना एयरपोर्ट से सीधे सेक्टर-24 स्थित नवीन स्पीकर हाउस जाएंगे और वहां से अन्य कार्यक्रम स्थलों की ओर बढ़ेंगे। एयरपोर्ट के मुख्य द्वार से प्रवेश बंद रहेगा, यात्री पुराने टर्मिनल बिल्डिंग से आ-जा सकेंगे।
Read Also- छत्तीसगढ़ में बकरी ने दिया विचित्र बच्चे को जन्म, फोटो देखकर उड़ जायेंगे होश
तीन दिशाओं से बनाए गए मार्ग
महासमुंद और आरंग दिशा से आने वाले वाहन राजू ढाबा होते हुए सेरीखेड़ी से कायाबांधा पहुंचेंगे। बलौदाबाजार और बिलासपुर दिशा से आने वाले मंदिर हसौद और सेरीखेड़ी होकर कायाबांधा के रास्ते सेक्टर-22 पहुंचेंगे। दुर्ग, भिलाई, बेमेतरा और बालोद से आने वाले पचपेड़ी नाका से माना, तूता मार्ग होते हुए मुक्तांगन पहुंचेंगे। अभनपुर दिशा से आने वाले वाहन माना-तूता मार्ग से आएंगे।
राज्योत्सव मैदान में पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की गई है, जहां 10 हजार बाइक, 5 हजार बस और 3 हजार कारें पार्क की जा सकेंगी।
ये रास्ते रहेंगे बंद
सुबह 8 से 10 बजे के बीच, जब प्रधानमंत्री रायपुर पहुंचेंगे, तब एयरपोर्ट टर्निंग से कायाबांधा, एकात्म पथ, सीबीडी बिल्डिंग रोड, मंत्रालय और मे-फेयर रोड से सेक्टर-24 तक का मार्ग बंद रहेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री का रूट सेक्टर-24 से मे-फेयर रोड, सीबीडी, मंदिर हसौद टर्निंग, परसदा स्टेडियम, झांझ तालाब मार्ग, सेक्टर-2 स्थित सत्य साईं अस्पताल, शांति शिखर और विधानसभा भवन होते हुए ट्राइबल म्यूजियम तक रहेगा। इस दौरान आसपास की चार सड़कों को भी बंद रखा जाएगा।
Read Also- छत्तीसगढ़ में अगले चार दिन बारिश के आसार, बस्तर संभाग में रेड अलर्ट जारी
लोगों के लिए होगी ई-रिक्शा और बस की सुविधा
राज्योत्सव मेले में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए 16 जगहों पर पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जो मेला स्थल से लगभग 1 से 1.25 किमी की दूरी पर होंगे। पार्किंग से मेला स्थल तक पहुंचने के लिए 100 ई-रिक्शा और बसें निशुल्क चलाई जाएंगी।
प्रधानमंत्री के प्रवास और राज्योत्सव मेले की तैयारियों की समीक्षा के लिए रविवार को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को लेकर बैठक भी की।




