रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ में आज विजयादशमी धूमधाम से मनाई जाएगी। राजधानी रायपुर के WRS कॉलोनी में इस साल 110 फीट ऊंचे रावण का भव्य दहन होगा। सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ट्रैक के पास 200 से अधिक RPF, GRP और जिला पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे। रावण दहन के बाद करीब 30 मिनट तक रंग-बिरंगी आतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए बंगाल से विशेष टीम बुलाई गई है, जो इलेक्ट्रॉनिक ट्रिगर से पटाखों का मेगा शो पेश करेगी।

रेलवे ट्रैक के पास होने के कारण आज दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक बिलासपुर और नागपुर से गुजरने वाली ट्रेनें 15-20 किलोमीटर प्रति घंटे की धीमी रफ्तार से हॉर्न बजाते हुए गुजरेंगी। लोको पायलट जरूरत पड़ने पर ट्रेन को रोक भी सकते हैं।
दुर्ग में 98 जगहों पर रावण जलेंगे
दुर्ग जिले में कुल 98 जगहों पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिनमें से 21 बड़े आयोजन स्थल हैं। सुरक्षा के लिए दुर्ग पुलिस ने 600 जवानों को तैनात किया है, जिसमें 3 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और 10 उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
Read Also- छत्तीसगढ़ में अक्टूबर की शुरुआत बारिश के साथ, अगले तीन दिन भारी वर्षा का अलर्ट
बिलासपुर में 101 फीट ऊंचा रावण
बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 101 फीट ऊंचा रावण जलाया जाएगा। रावण दहन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, जीवंत झांकियां और भव्य आतिशबाजी का आयोजन भी किया जाएगा। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू मुख्य अतिथि होंगे, जबकि विधायक अमर अग्रवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
रायगढ़ में सबसे बड़ा 57 फीट रावण
रायगढ़ के नटवर हाई स्कूल मैदान में 57 फीट ऊंचा रावण जलेगा। इसके अलावा रामलीला मैदान में 51 फीट और मिनी स्टेडियम में 45 फीट ऊंचे रावण दहन कार्यक्रम होंगे।