रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायपुर के आकाशवाणी चौक स्थित माँ काली मंदिर से डोंगरगढ़ के लिए नि:शुल्क बस सेवा का शुभारंभ किया। यह बस सेवा कालीमाता सेवा समिति द्वारा संचालित की जा रही है, जिसका लाभ श्रद्धालु पूरे शारदीय नवरात्र पर्व के दौरान ले सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने चार बसों में लगभग दो सौ श्रद्धालुओं के प्रथम जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस सेवा के तहत प्रतिदिन चार बसें श्रद्धालुओं को रायपुर से डोंगरगढ़ ले जाएँगी और दर्शन उपरांत वापस रायपुर लेकर लौटेंगी।
Read Also- 9 साल की मासूम से बड़े पिता ने किया दुष्कर्म, गला दबाकर मारने की कोशिश, होश आने पर पंडाल पहुंचकर बताई आपबीती
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कालीमाता सेवा समिति पिछले दस वर्षों से नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं की निस्वार्थ सेवा कर रही है। उन्होंने इसे धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता का प्रतीक बताया। मुख्यमंत्री ने माँ काली और माँ बम्लेश्वरी से प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि और शांति की कामना करते हुए सभी प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएँ दीं।
उन्होंने कहा कि यह सेवा उन श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत उपयोगी है जो विभिन्न कारणों से दूर स्थित देवी स्थलों तक नहीं पहुँच पाते। समिति ने इस सेवा के माध्यम से माँ बम्लेश्वरी के दर्शन का मार्ग सुगम बनाने के साथ ही सेवा, समर्पण और समावेशिता का प्रेरक संदेश दिया है।
Read Also- पति को ‘पालतू चूहा’ कहने और माता-पिता से अलग रहने की ज़िद को हाईकोर्ट ने माना मानसिक क्रूरता, सुनाया ये फैसला
मुख्यमंत्री ने हाल ही में राजिम से रायपुर तक शुरू हुई मेमू ट्रेन का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे भी श्रद्धालुओं को माँ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए अतिरिक्त सुविधा मिलेगी। उन्होंने समिति से जुड़े श्री श्रीचंद सुंदरानी, श्री दीपक भारद्वाज और सभी पदाधिकारियों को इस पहल के लिए साधुवाद दिया।