बिलासपुर। क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर रकम दोगुनी करने का झांसा देकर कोरबा निवासी पति-पत्नी ने एक अधेड़ व्यक्ति से 6 लाख रुपए की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर सकरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
डिप्टी कलेक्टर बनकर युवती से वसूली की कोशिश, आरोपी प्रेमी और साथी गिरफ्तार
उसलापुर स्थित व्हाइट हाउस के पीछे रहने वाले प्रमोद जायसवाल (52) जनवरी 2024 में अपने दोस्त के साथ कोरबा के उरगा क्षेत्र गया था। वहां उसकी मुलाकात नरोत्तम और उसकी पत्नी पूजा से हुई। दोनों ने खुद को क्रिप्टो करेंसी कंपनी का CEO और मार्केटिंग मैनेजर बताया। नरोत्तम ने दावा किया कि कंपनी में 10 लाख रुपए निवेश करने पर एक साल में रकम दोगुनी हो जाती है।
कुछ दिन बाद नरोत्तम बिलासपुर पहुंचा और प्रमोद को 6 लाख रुपए छह महीने में दोगुना करने का झांसा दिया। विश्वास में आकर प्रमोद ने अगस्त 2024 में दो किस्तों में 6 लाख रुपए दे दिए। जब पैसे वापस मांगे गए तो बहाना बनाते हुए रकम डूबने की बात कही और पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
